Friday, June 12, 2015



मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ के एम.डी. का पटेरा एवं हटा विकासखण्ड में भ्रमण 

कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 10.06.2015 को दुग्ध महासंध के एम.डी. श्री शोभित जैन के द्वारा सर्व प्रथम पटेरा विकासखण्ड के ग्राम रेंवझाकला का भ्रमण कर कृषक संगोष्ठी में शामिल हुये। उनके साथ प्रभारी कलेक्टर डाॅ. जगदीश चन्द्र जटिया, एस.डी.एम. हटा श्री एस.के अहिरवार, उप संचालक कृषि श्री बी.एल. कुरील, उपसंचालक पशुपालन के श्री बाजपेयी जी के साथ समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होने निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारियोें/कर्माचारियों को निर्देश दिये कि, कृषकों को समस्त जानकारी सही समय पर उपलब्ध करायें एवं जो भी शासन के अनुदान की योजनायें है उनको पात्रतानुसार सही क्रम में कृषकों को दिलाया जाये। इसके बाद में उनके द्वारा हटा विकासखण्ड के ग्राम पिपरिया किरण में भ्रमण कर कृषकों को खेती के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन, एवं मछलीपालन अपनाने की सलाह दी गई। उन्होंने ग्राम पिपरिया के कृषक श्री घनश्याम पटैल के खेत पर जाकर केले की खेती को देखा एवं प्रगतिशील कृषक श्री बहादुर पटैल के यहाॅ केचॅूआ पालन को देखकर ग्राम के अन्य कृषकों से भी अपनाने की भी सलाह दी गई। उन्होने अपने विचार रखते हुये कहा कि, कृषि महोत्सव एक औपचारिकता बनके न रह जाये इसका भरपूर लाभ कृषकों को मिलना चाहिए उप संचालक कृषि श्री बी॰एल॰ कुरील द्वारा कृषि महोत्सव के कार्यक्रम का विस्तारपूर्वक विवरण प्रस्तुत करते हुये जानकारी दी गई । उप संचालक पशुपालन के द्वारा अपने विभाग की योजनाओं के बारे में कृषकों को विस्तार से बतलाया गया कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री बी॰एस॰ रैपुरिया द्वारा कृषकों को कार्यक्रम के दौरान विभागीय योजनायें जैसे- हलधर, मिट्टी परीक्षण ,उर्वरकों के अग्रिम उठाव के बारे में जानकारी दी गई इस कार्यक्रम के दौरान दोनों ग्रामों में संबंधित क्षेत्र के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में कृषक एवं ग्राम के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे ।








No comments:

Post a Comment