Thursday, June 18, 2015


जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला तथा प्रदर्शनी कार्यक्रम का नवीन कृषि उपज मण्डी में हुआ शुभारंभ

आज दिनांक 17/06/2015 को तीन दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला तथा प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री जयंत मलैया मंत्री म.प्र. शासन, जल संसाधन, वित्त एवं वाणिज्यकर योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय श्री शिवचरण पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत दमोह, माननीय श्रीमति उमादेवी खटीक विधायक हटा, माननीय श्री लखन पटेल विधायक पथरिया, माननीय श्री प्रताप सिंह लोधी विधायक जबेरा, माननीय श्री राजेन्द्र गुरू अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बेैंक दमोह, माननीय पं. श्री नरेन्द्र व्यास भाजपा जिला अध्यक्ष, माननीय श्री परमानंद कुशवाहा अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत दमोह, माननीय श्री गौरव पटेल जनपद अध्यक्ष पथरिया, माननीय श्री बद्री पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत पटेरा, मा. अवधेश सिंह ठाकुर जिला पंचायत सदस्य, मा. श्री सुखनन्दन पटेल संचालक सहकारी बैंक दमोह, प्रगतिशील कृषक एवं सेवानिवृत उपसंचालक श्री घनश्याम पटेल, ए.डी.एम. श्री अनिल शुक्ला, उपसंचालक श्री बी.एल कुरील, परियोजना संचालक आत्मा श्री ए.के. राठौर, उपसंचालक पशुपालन डां बाजपेयी जी, सहायक संचालक उधान, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों के द्वारा भगवान बलराम एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वललित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत श्री बी.एल. कुरील उपसंचालक कृषि दमोह द्वारा अनाज की टोकरी भेंट कर किया गया। अपने स्वागत भाषण में श्री कुरील द्वारा कृषि महोत्सव के दौरान किये गये कार्याे की उपलब्धि प्रस्तुत की।कार्याक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री जयंत मलैया मंत्री म.प्र. शासन द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना एवं प्रधान मंत्री अटल पेशन योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवह्न किया। एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी सीजन हेतु कृषको को खाद बीज की कमी न हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेे।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि माननीय श्री प्रताप सिंह लोधी द्वारा कृषकों को फसल बीमा का अधिक से अधिक लाभ दिलवाने की बात कहीं। माननीय विधायक श्री लखन पटेल द्वारा कृषकों से उन्नत किस्म के बीज एवं उर्वरकों का उपयोग कर उन्नत खेती करने की सलाह दी गई।इसके बाद महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्र्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा महिलाओं को प्रदाय किये गये। महिला शौर्य दल के बारे में मुख्य अतिथियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान कृषकों को प्रशिक्षण हेतु डाॅं राजेश द्विवेदी द्वारा कृषको को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया, कृषि संकाय के प्रदेश एवं जिले मे स्थान बनाने वाले प्रथम तीन छात्र जितेन्द्र पटेल 5000/- निलेश साहु 3000/- एवं राहुल सिंह राजपूत को 2000/- का पुरूस्कार मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया। कृषि अभियंात्रिकी विभाग द्वारा 18 बिखरे हुये आदिवासी कृषको को निशुल्क कृषि यंत्र वितरण किये गये, निजि क्षेत्र मे कस्टम हायरिंग केन्द्रो की स्थापाना हेतु चार कृषको को प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये, सूरजधारा एवं अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत 50 कृषको को सोयाबीन बीज प्रदान किया गया, दो कृषको को मल्टी क्राॅप थे्रसर एवं सीडड्रिल प्रदान किये गये।मंुख्य अतिथियो के द्वारा मेला ग्राउंड मे लगाये गये विभिन्न विभागो एवं कम्पनियो के स्टालो का निरिक्षण किया गया, स्टालो मे मुख्य रूप से कृषि विभाग पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, जिला सहकारी बैंक, आयुष विभाग, बीज उत्पादक सहकारी समितियो एवं कीटनाशक एवं कृषि आदान विक्रेताओ के द्वारा पम्पलेट बाॅट कर कृषको को जानकारी दी गई। कृषको के मनोरंजन हेतु बुंदेलखण्ड की गायक कलाकार श्रीमति शांति पटेल द्वारा कृषि से संबधित गीत गाकर किया।








No comments:

Post a Comment