Monday, June 15, 2015



रसीलपुर, बोरी खुर्द और बोरी कला में कृषक 
प्रशिक्षण सम्पन्न
कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 15.06.2015 को कृषि रथ विकासखण्ड हटा के ग्राम रसीलपुर, बोरी खुर्द और बोरीकला ग्रामों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान वैज्ञानिक डाॅ. यू.एस. धाकड़ द्वारा कृषकोें को वर्तमान सीजन में बोई गई मूंग एवं उड़द की फसल की कटाई उपरान्त भण्डारण के लिये नमी निर्धारण किस प्रकार करें के बारे मे  बताया एवं आगामी खरीफ सीजन में बोई जाने वाली फसले जैसे- सोयाबीन, उड़द, मूंग, अरहर की उन्नत प्रजाति के बीज, सोयाबीन की रिजफरो विधि, अरहर की धारवाड़ विधि, उर्वरकों के फसल के अनुसार संतुलित मात्रा मे उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी श्री व्ही.एस. रैपुरिया द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उस पर दिये जाने वाले अनुदान के बारे में कृषकों को बतलाया गया। पशु पालन विभाग द्वारा पशुओं में बरसात के पहले संक्रामक बीमारियो से बचाव के लिये टीकाकरण करने के बारे में बतलाया गया। संबधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई के लाभ से कृषकों को अवगत कराया एवं अनुदान प्रावधान के बारे मे जानकारी दी गई। कृषकों के मृदा परीक्षण हेतु मिट्टी नमूनें लिये गये, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी श्री अहिरवार द्वारा उद्यानिकी विभाग की योजनाओ के बारे में बतलाकर उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने के आह्वान किया।




No comments:

Post a Comment