Sunday, June 14, 2015


पिपरिया दिगम्बर में सोयाबीन की रिजफरो 
विधि का प्रदर्शन
कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 13.06.2015 को कृषि क्रान्ति रथ ने दमोह विकासखण्ड के ग्राम पिपरिया दिगम्बर, सिहोरा और बांसातार खेड़ा गा्रमों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम पिपरिया दिगम्बर मंे कृषि वैज्ञानिक श्री राजेश द्विवेदी़ द्वारा कृषको सामान्य सीडड्रिल में रिजफरो अटैचमेन्ट लगाकर कृषकों को  खेत पर चलाकर प्रदर्शन किया एवं उसमें बनने वाले कूड़ एवं नाली को दिखाया। इस विधि में सोयाबीन की बुवाई करने से जब वर्षा अधिक होती है, तो पानी नालियों के माध्यम से निकल जाता है, जिससे सोयाबीन की फसल अधिक जलभराव से खराब नहीं होती है और जब वर्षा कम होती है तो नाली में उपस्थित नमी का पौधें उपयोग कर लेतें है, जिससे सूखा की स्थिति में फसल सूखती नहीं है। इसके बाद धान की एस.आर.आई. विधि के बारे में कृषकों को विस्तार पूर्वक बतलाया। अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री डी.एस. ठाकुर द्वारा कृषकों को अग्रिम उर्वरक के बारे में जानकारी दी गई एवं आगामी सीजन में बोई जाने वाली प्रमुख फसलों के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान भाई समय पर इसका उठाव करे। 
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री विजय खरे द्वारा कृषकों को हलधर योजना, मृदा परीक्षण के लिये नमूना एकत्रित करने के बाद स्वास्थ कार्डों का वितरण कृषकों को किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को उर्वरकों के लिये परमिट दिये गये। महिला बाल विकास  एवं स्वास्थ विभाग द्वारा गंाव की गर्भवती महिलाओं  का स्वास्थ परीक्षण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा सभी ग्रामों में पशुओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया एवं संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा फल एवं सब्जियों की उन्नत खेती की तकनीकी के बारे मे जानकारी प्रदान कर पाॅली हाऊस एंव ड्रिप सिचाई को अपनाने की सलाह दी गई। इसी प्रकार अन्य दो ग्रामो में कृषि क्रान्ति रथ  ने भ्रमण कर कृषकों को तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। 




No comments:

Post a Comment