Tuesday, June 9, 2015


टौरी में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन 

        कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 08.06.2015 को कृषि क्रान्ति रथ ने दमोह विकासखण्ड के ग्राम टौरी, सागौनी कला एवं सलैया हटरी ग्रामों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम टौरी में पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा स्वास्थ शिविर का आयेाजन किया गया। जिसमंे पशुओं का स्वास्थ परीक्षण कर उनका संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण किया गया। इसके बाद पशुओ का कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण किया गया। पशुओं के संतुलित पोषण के बारे मे कृषकों को जानकारी देकर मिनिरल मिश्रण के पैकेट का वितरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री डी.एस. ठाकुर द्वारा कृषकों को कृषि से संबधित कृषि की उन्नत तकनीकी के बारे में जानकारी दी गई। कृषकों द्वारा नये मृदा नमूने एकत्रित किये गये इसके उपरान्त ग्राम के छात्र-छात्राओं के बीच साफ-सफाई के विषय पर एक प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओें को सही उत्तर देने पर उन्हे उपहार स्वरूप पेन, पेन्सिल, कम्पाक्स बाक्स दिये गये।
        प्रतियोगिता के पश्चात् कृषि वैज्ञानिक श्री राजेश द्विवेदी़ द्वारा कृषको को आगामी खरीफ सीजन की तैयारी अभी से करने की सलाह दी गई। जिसमंे खेत समतलीकरण, जल निकास नालियों का निर्माण, बीजों का अंकुरण परीक्षण, बीजोपचार, खरपतवार नियंत्रण, कीट नियंत्रण, आदि के बारे मे विस्तार पूर्वक बतलाया गया। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री जे.पी. तिवारी द्वारा कृषकों को हलधर योजना, मृदा परीक्षण के लिये नमूना एकत्रित करनें, उर्वरकों के अग्रिम उठाव के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद स्वास्थ कार्डों का वितरण कृषकों को किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को उर्वरकों के लिये परमिट दिये गये। महिला बाल विकास एवं स्वास्थ विभाग द्वारा ग्रांव की गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा फल एवं सब्जियों की उन्नत खेती की तकनीकी के बारे मे जानकारी प्रदान कर पाॅली हाऊस एंव ड्रिप सिचाई को अपनाने की सलाह दी गई। इसी प्रकार अन्य दो ग्रामो में कृषि क्रान्ति रथ  ने भ्रमण कर कृषकों को तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।



No comments:

Post a Comment