Thursday, June 4, 2015

पटेरा विकासखण्ड के ग्रामों में कृषक संगोष्ठी का आयोेजन

आज दिनांक 04/06/2015 को कृषि महोत्सव से दौरान कृषि क्रांति रथ पटेरा विकासखण्ड के ग्राम रमगड़ा, कुवॅरपुर और पड़री सहजपुर का भ्रमण कर कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया । कार्यक्रम के दौरान ग्राम रमगड़ा में कृषि वैज्ञानिक डाॅ. नीलकमल पन्द्रे के द्वारा कृषि की उन्नत तकनीकी के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा उन्होनें किसानों को सब्जी एवं फलोत्पदान की उन्नत तकनीकी के बारे मे बतलाकर छोटे कृषको से अपने खेतों में लगाने की सलाह दी। इसके बाद सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री एस.सी. जैन द्वारा कृषकों को जलस्तर बढ़ाने के लिये बलराम तालाब खुदवाने की सलाह एवं बलराम तालाब पर विभाग की ओर दिये जाने वाले 80,000=00 अनुदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। 15 कृषकों को मृदा स्वास्थय कार्डो का वितरण किया गया, 22 कृषकों के मृदा परीक्षण हेतु नमूना एकत्रित किये गये, 50 कृषकों को संतुलित उर्वरक उपयोग करने की जानकारी के फोल्डर, 15 कृषकों को कृषि के साथ उद्यानिकी तथा कृृषि वानिकी अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। पशु पालन विभाग के डाॅ. सोनी एवं सहयोगियों द्वारा पशुओं में बंाझपन निवारण हेतु शिविर आयोजित कर 05 पशुओें का इलाज किया गया। 55 पशुओं के लिये औषधी एवं मिनरल मिश्रण के पैकेट का वितरण, 50 पशुओं का टीकाकरण, 2 पशुओ का बधियाकरण किया गया एवं 05 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कृषकों को लाभन्वित किया गया। महिला बाल विकास द्वारा पोषण आहार दिवस का आयोजन कर महिलाओं को कुपोषण से बचाव के उपाय बतलाये गये, सहकारिता विभाग द्वारा उर्वरकों की अग्रिम उठाव की जानकारी दी गई। इसी प्रकार अन्य दो ग्रामों मे संगोष्ठी का आयोजन कर कृषकों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार अन्य दो गा्रमों में कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर कृषको को लाभान्वित किया गया। 


No comments:

Post a Comment