Wednesday, May 27, 2015

कृषि महोत्सव में शामिल होने जनपद अध्यक्ष पंाजी पहुॅची
कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 27.05.2015 को कृषि रथ विकासखण्ड हटा के ग्राम पंाजी में पहुॅचा जहां पर कृषकों के साथ हटा जनपद अध्यक्ष श्रीमति अनुष्का राय ने हर्षोल्लास के साथ रथ का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान कृषि अधिकारियों द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे- डीजल पम्प, नलकूप खनन, बलराम तालाब, स्प्रिंकलर पाईप लाईन, ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई आदि की जानकारी देते हुये, अनुदान प्रावधान के बारे में बताया। आगामी खरीफ सीजन में सोयाबीन की बुवाई रिजफरो पद्वति से करने हेतु सलाह दी। साथ ही उपस्थित कृषि विशेषज्ञ डाॅ. यू.एस. धाकड़ द्वारा कृषकों को उन्नत तकनीक से खेती करने के गुण सिखाये  गये एवं कृषि को लाभ का धन्धा कैसे बनाया जाये के बारे मे चर्चा करते हुये कुल क्षेत्रफल का 10 प्रतिशत उद्यानिकी फसलों को उगाने एवं कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मुर्गी पालन आदि के बारे में कृषकों को बताया। पशुपालन विभाग द्वारा बधियाकरण, टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान किया गया, उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित कृषक लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा आहार पोषण एवं शिशु टीकाकरण आदि के बारे मे जानकारी दी। इसी प्रकार सहकारिता विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी एवं राजस्व विभाग द्वारा खसरा खतौनी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। उसके बाद रथ को निर्धारित दो ग्रमों की ओर रवाना किया गया। 


             


कृषि महोत्सव 2015 के दौरान कृषि क्रान्ति रथ का विकासखण्ड बटियागढ़ के ग्रामों मेे किया भ्रमण 
कृषि महोत्सव के दौरान आज दिनांक 27/05/2015 को कृषि क्रान्ति रथ बटियागढ़ विकासखण्ड के ग्राम सकतपुर पहुॅचा जहां पर ग्राम वासियों द्वारा रथ का स्वागत किया गया। ग्राम स्तरीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान तकीनीक दल प्रभारी पशु चिकित्सक डाॅ. बी.एन. पटैल, सहायक सल्यज्ञ द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण एवं टीकाकरण के बारे मंे जानकारी दी गई। कृषि विशेषज्ञ डाॅ. आर.एस. सिसोदिया द्वारा नरवाई न जलाने एवं उसके फायदों के बारे में जानकारी दी गई। जायद सीजन की फसलों मंे लगने वाले रोग एवं कीटों की रोकथाम हेतु उपायों के बारे में बताते हुऐ, आगामी खरीफ सीजन में बोई जाने वाली फसलों को उन्नत तकनीकी से उगाने के बारे मे जानकारी दी गई। कृषि विभाग द्वारा फसलों की उन्नत तकनीकी की कृषि कार्यमाला के साहित्य वितरण किये गये। कार्यक्रम के दौरान उद्यानिकी विभाग के अधिकारी द्वारा ड्रिप संयत्र लगाने, नये फलोेद्यान स्थापित करने एंव विभाग द्वारा संचालित अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी दी। इसी प्रकार मत्स्य विभाग, महिला बाल विकास, सहकारिता विभाग, कृषि अभियांत्रिकी, राजस्व विभाग एवं अन्य विभागों से उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दीे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष कृषकों ने भाग लिया। कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहें। इसके उपरान्त रथ आगले दो ग्रामों हेतु रवाना हुआ।


Tuesday, May 26, 2015

कृषि महोत्सव विकासखंड कृषक संगोष्ठी में प्रभारी मंत्री सम्मिलित 
कृषि महोत्सव 2015 कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 26/05/2015 को कृषि क्रान्ति रथ विकासखण्ड दमोह के ग्राम खजरी में पहुॅचा । ग्राम खजरी में विकासखंड स्तरीय बृहद कृषक संगोष्ठी का आयोजन प्रभारी मंत्री माननीया सुश्री कुसुम सिंह महदेले, हटा विधायक श्रीमति उमा देवी खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुखनंदन पटैल, उपाध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैक दमोह की उपस्थिति में किया गया ।  कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर भगवान बलराम व माॅं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कृषकों के द्वारा प्रभारी मंत्री जी का स्वागत अनाज संग्रह कर किया गया। प्रभारी मंत्री महोदया द्वारा अपने उद्बोदन मंे कृषकों से कृषि महोत्सव का अधिक से अधिक लाभ उठाकर उन्नत तकनीकी से खेती करने एवं कृषकों से अपने-अपने खेतों की मिट्टी परीक्षण कर परिणाम के आधार पर संतुलित उर्वरको का प्रयोग करने तथा कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी फसलें लेने तथा गौ सरंक्षण का आहवान् किया तदोपरांत अतिथियों के द्वारा कृषि क्रांति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर विभिन्न विभागों के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी व स्टाॅलों का अवलोकन किया गया । कार्यक्रम में श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, कलेक्टर दमोह, डाॅ. जे. सी जटिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह, उप संचालक श्री बी.एल. कुरील परियोजना संचालक आत्मा श्री ए के राठौर श्री राकेश कुशरे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह श्री मनोज श्रीवास्तव तहसीलदार दमोह के साथ-साथ राजस्व, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, जल संसाधन, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास के अधिकारी/कर्मचारी ने उपस्थित होकर अपनेेेे-अपने विभाग के प्रदर्शनी एवं स्टाल लगाकार कृषकों को विभागीय योजनाओें के बारे मे जानकारी दी गई । कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में कृषकों की उपस्थिति रही। इसके बाद कृषि वैज्ञानिक द्वारा उन्नत कृषि की तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया, एवं आगामी खरीफ सीजन की तैयारी अभी से करने की सलाह दी एवं जिला दमोह के लीड बैंक आफीसर श्री राय द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेशन बीमा योजना की जानकारी उपस्थित कृषको को दी गई।










प्रभारी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले कृषि महोत्सव में शामिल

कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 26/05/2015 को कृषि क्रान्ति रथ ने हटा विकासखण्ड के ग्राम घुटरिया में ग्राम स्तरीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमंे प्रभारी मंत्री माननीया सुश्री कुसुम सिंह महदेले, हटा विधायक श्रीमति उमा देवी खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कृषकों के द्वारा प्रभारी मंत्री जी का स्वागत अनाज संग्रह कर किया गया। प्रभारी मंत्री महोदया द्वारा अपने उद्बोदन मंे कृषकों से कृषि महोत्सव का अधिक से अधिक लाभ उठाकर उन्नत तकनीकी से खेती करने एवं कृषकों से अपने-अपने खेतों की मिट्टी परीक्षण कर परिणाम के आधार पर संतुलित उर्वरको का प्रयोग करने का आहवान् किया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप संचालक श्री बी.एल. कुरील परियोजना संचालक आत्मा श्री ए के राठौर श्री एस.के.अहिरवार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हटा के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, जल संसाधन, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास के अधिकारी/कर्मचारी  ने उपस्थित होकर अपनेेेे-अपने विभाग के प्रदर्शनी एवं स्टाल लगाकार कृषकों को विभागीय योजनाओें के बारे मे जानकारी दी गई । कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में कृषकों की उपस्थिति रही। इसके बाद कृषि वैज्ञानिक द्वारा उन्नत कृषि की तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया, एवं आगामी खरीफ सीजन की तैयारी अभी से करने की सलाह दी एवं जिला दमोह के लीड बैंक आफीसर श्री राय द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेशन बीमा योजना की जानकारी उपस्थित कृषको को दी गई।



कृषि महोत्सव 2014 में प्रदेश में दमोह जिले को प्रदेश में तीसरा पुरूस्कार कृषि महोत्सव 2015 के शुभांरभ कार्यक्रम इन्दौर में मान. लोकसभा अध्यक्ष श्रीमति सुमित्रा महाजन, मान. मुख्यमंत्री म.प्र.शासन श्री शिवराज सिंह चैहान, मान. कृषि मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन मान. परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर के कर-कमलों से दमोह कलेक्टर स्वंतत्र कुमार सिंह, डाॅ. जे.सी.जटिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह, श्री नामदेव हेड़ाऊ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दमोह एवं श्री अशोक कुमार राठौर परियोजना संचालक आत्मा, दमोह को पुरूस्कृत किया गया ।